Renown Vastu Shashtra consultant who provide Vaastu and Feng Shui principles for home, business, office, commercial building, vacant plots, Shop, Factories, Industries, Hotels, Motels etc and help us to make our lives better and protect us.
Saturday, August 27, 2016
Tuesday, August 23, 2016
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल: इस विधि से करें पूजा, ये हैं शुभ मुहूर्त
कल (25 अगस्त, गुरुवार) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है। इस दिन
भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है व विशेष पूजा भी
की जाती है। जो भी भक्त सच्चे मन से व्रत रखता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति
होती है और वह मोह-माया के बंधन से मुक्त हो जाता है। यदि यह व्रत किसी
विशेष कामना के लिए किया जाए तो वह कामना भी शीघ्र ही पूरी हो जाती है।
पूजन विधि
जन्माष्टमी
की सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि करने के बाद सभी देवताओं को नमस्कार कर
पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके व्रत का संकल्प लें (जैसा व्रत आप कर सकते
हैं वैसा संकल्प लें यदि आप फलाहार कर व्रत करना चाहते हैं तो वैसा संकल्प
लें और यदि एक समय भोजन कर व्रत करना चाहते हैं तो वैसा संकल्प लें)।
इसके
बाद माता देवकी और भगवान श्रीकृष्ण की सोने, चांदी, तांबा, पीतल अथवा
मिट्टी की (यथाशक्ति) मूर्ति या चित्र पालने में स्थापित करें। भगवान
श्रीकृष्ण को नए वस्त्र अर्पित करें। पालने को सजाएं। इसके बाद सोलह
उपचारों से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें। पूजन में देवकी, वासुदेव, बलदेव,
नंद, यशोदा और लक्ष्मी आदि के नाम भी बोलें। अंत में माता देवकी को अर्घ्य
दें। भगवान श्रीकृष्ण को फूल अर्पित करें।
रात में 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएं। पालने को झूला करें। पंचामृत में तुलसी डालकर व माखन मिश्री का भोग लगाएं। आरती करें और रात्रि में शेष समय स्तोत्र, भगवद्गीता का पाठ करें। दूसरे दिन पुन: स्नान कर जिस तिथि एवं नक्षत्र में व्रत किया हो, उसकी समाप्ति पर व्रत पूर्ण करें।
रात में 12 बजे के बाद श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएं। पालने को झूला करें। पंचामृत में तुलसी डालकर व माखन मिश्री का भोग लगाएं। आरती करें और रात्रि में शेष समय स्तोत्र, भगवद्गीता का पाठ करें। दूसरे दिन पुन: स्नान कर जिस तिथि एवं नक्षत्र में व्रत किया हो, उसकी समाप्ति पर व्रत पूर्ण करें।
शुभ मुहूर्त
शाम 06:45 से रात 08:15 बजे तक– अमृत
रात 08:15 से 09:45 बजे तक– चर
मध्य रात्रि पूजा- 12:10 से 12:40 बजे तक- लाभ
रात 08:15 से 09:45 बजे तक– चर
मध्य रात्रि पूजा- 12:10 से 12:40 बजे तक- लाभ
Thursday, August 11, 2016
Thursday, August 4, 2016
vastu-keep-these-tips-in-mind-will-not-be-in-the-house-of-negative-energy
1- घर के आंगन में सूखे एवं भद्दे दिखने वाले पेड़ जीवन के अंत की ओर इशारा करते हैं। ऐसे पेड़ों या ठूंठ को शीघ्र ही कटवा देना चाहिए।
2- इंटीरियर डेकोरेशन के लिए कुछ ऐसी कलाकृतियों का प्रयोग होता है जो सूखे ठूंठ या नकारात्मक आकृति के होते हैं। ये सभी मृतप्राय: सजावटी वस्तुएं वास्तु शास्त्र में अच्छे नहीं माने जाते हैं अत: इनके प्रयोग से भी बचें।
3- यदि ड्रॉइंग रूम में फूलों को सजाते हैं तो ध्यान दें कि उन्हें प्रतिदिन बदलते रहना जरूरी है। चूंकि जब ये फूल मुरझा जाते हैं तो इनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलने लगती है।
4- कभी-कभी बेडरूम की खिड़की से नकारात्मक वस्तुएं दिखाई देती हैं जैसे- सूखा पेड़, फैक्ट्री की चिमनी से निकलता हुआ धुआं आदि। ऐसे दृश्यों से बचने के लिए खिड़कियों पर परदा डाल दें।
5- किसी भी भवन के मुख्य द्वार के पास या बिल्कुल सामने बिजली के ट्रांसफार्मर लगे होते हैं जिनसे चिंगारियां निकलती हैं । ऐसे दृश्य भी नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं।
6- पुराने भवन के भीतर कमरों की दीवारों पर सीलन पैदा होने से बनी भद्दी आकृतियां भी नकारात्मक ऊर्जा का सूचक होती हैं। ऐसी दीवारों की तुरंत रिपेयरिंग करवा लें।
Source
Monday, August 1, 2016
अगस्त में जन्मे लोगों का स्वभाव - nature of person born in August
अगस्त महीने में जन्मे लोग सूर्य से
प्रभावित्त होते है और इनका तत्व अग्नि होता है. नॉर्मली ये लोग आकर्षक
होते है. इन्हे पावर और प्रशासन पसंद होता है. इनका दिल बहुत बड़ा व् उदार
होता है. मानसिक तौर पर बड़े मजबूत होते है. इनके स्वभाव में ही उत्साह और
स्वतंत्रता होती है, लोगों को आराम से motivate ये लोग कर सकते है. आइये
जानते है अगस्त में लोगों के और भी गुण
august born लोगों की आशाएं बहुत बड़ी होती है लेकिन फिर उन्हें पूरा करने के लिए ये लोग shortcut नही लेते। इनकी एक कमी ये होती है के ये दूसरों की लाइफ में थोड़ा दखल देने की कशिश करते है चाहे अच्छे के लिए ही करते हो लेकिन ये एक मुसीबत ही देता है.
ये लोग पुरानी बात को जल्दी भूल जाते है. जहाँ तक खर्च करने की बात है तो शायद सभी लोगों में ये सबसे आगे होते है. हालाँकि समय के साथ इसमे परिवर्तन आ जाता है लेकिन यदि इनके पास पैसा भरपूर हो तो ये बहु खर्चीले होंगे।
इनके सपने कुछ अलग होते है जो की बहुत ज्यादा ऊपर या नीचे की और ले जा सकते है. ये लोग चाहे पैसे की कुछ कमी भी हो लेकिन चीज अच्छी हो लेंगे चाहे 2 की बजाए 1 ही ले. अगर सोशल लाइफ की बात करे तो इन्हे किसी का डर नही होता। अगर इन्हे 1000 लोगों की पार्टी में जिसमे ये केंद्र में हो, तो भी इन्हे कोई दिक्कत नही होगी।
शासन करना इन्हे बहुत अच्छा आता है और जब इन्हे कोई फील्ड भी ऐसी ही मिलती है तो काफी आगे जाते है. ये एक अच्छे teacher होते है जो students को easily encourage करे है.
ये एक अच्छे पार्टनर होते है लेकिन इनके पार्टनर को समय समय पर इन पर ध्यान देना पड़ता है जिससे इनकी ego शांत रहे. इनकी immunity power अच्छी होती है लेकिन कमर दर्द सता सकता है.
source
august born लोगों की आशाएं बहुत बड़ी होती है लेकिन फिर उन्हें पूरा करने के लिए ये लोग shortcut नही लेते। इनकी एक कमी ये होती है के ये दूसरों की लाइफ में थोड़ा दखल देने की कशिश करते है चाहे अच्छे के लिए ही करते हो लेकिन ये एक मुसीबत ही देता है.
ये लोग पुरानी बात को जल्दी भूल जाते है. जहाँ तक खर्च करने की बात है तो शायद सभी लोगों में ये सबसे आगे होते है. हालाँकि समय के साथ इसमे परिवर्तन आ जाता है लेकिन यदि इनके पास पैसा भरपूर हो तो ये बहु खर्चीले होंगे।
इनके सपने कुछ अलग होते है जो की बहुत ज्यादा ऊपर या नीचे की और ले जा सकते है. ये लोग चाहे पैसे की कुछ कमी भी हो लेकिन चीज अच्छी हो लेंगे चाहे 2 की बजाए 1 ही ले. अगर सोशल लाइफ की बात करे तो इन्हे किसी का डर नही होता। अगर इन्हे 1000 लोगों की पार्टी में जिसमे ये केंद्र में हो, तो भी इन्हे कोई दिक्कत नही होगी।
शासन करना इन्हे बहुत अच्छा आता है और जब इन्हे कोई फील्ड भी ऐसी ही मिलती है तो काफी आगे जाते है. ये एक अच्छे teacher होते है जो students को easily encourage करे है.
ये एक अच्छे पार्टनर होते है लेकिन इनके पार्टनर को समय समय पर इन पर ध्यान देना पड़ता है जिससे इनकी ego शांत रहे. इनकी immunity power अच्छी होती है लेकिन कमर दर्द सता सकता है.
source
Subscribe to:
Posts (Atom)