Thursday, March 24, 2016

Proximal to the tree house

गृहके समीपस्थ वृक्ष
 
1) अशोक, पुन्नाग, मौलसिरी, शमी, चम्पा, अर्जुन, कटहल, केतकी, चमेली, पाटल, नारियल, नागकेशर, अड़हुल, महुआ, वट, सेमल, बकुल, शाल आदि वृक्ष घरके पास शुभ हैं ।
पाकर, गूलर, आम, नीम, बहेड़ा, पीपल, कपित्थ, अगस्त्य, बेर, निर्गुण्डी, इमली, कदम्ब, केला, नींबू, अनार, खजूर, बेल आदि वृक्ष घरके पास अशुभ हैं ।


2) कई वृक्ष ऐसे हैं, जो दिशाविशेषमें स्थित होनेपर शुभ अथवा अशुभ फल देनेवाले हो जाते हैं, जैसे -
पूर्वमें पीपल भय तथा निर्धनता देता है । परन्तु बरगद कामना-पूर्ती करता है ।
आग्नेयमें वट, पीपल, सेमल, पाकर तथा गूलर पी़ड़ा और मृत्यु देनेवाले हैं । परन्तु अनार शुभ है ।
दक्षिणमें पाकर रोग तथा पराजय देनेवाला है, और आम, कैथ, अगस्त्य तथा निर्गुण्डी धननाश करनेवाले हैं । परन्तु गूलर शुभ है ।
नैर्ऋत्यमें इमली शुभ है ।
दक्षिण-नैर्ऋत्यमें जामुन और कदम्ब शुभ हैं ।
पश्चिममें वट होनेसे राजपीड़ा, स्त्रीनाश व कुलनाश होता है, और आम, कैथ अगस्त् तथा निर्गुण्डी धननाशक हैं । परन्तु पीपल शुभदायक है ।
वायव्यमें बेल शुभदायक है ।
ईशानमें आँवला शुभदायक है ।
ईशान-पूर्वमें कटहल एवं आम शुभदायक हैं ।


3) घरके पास कॉंटेवाले, दूधवाले तथा फलवाले वृक्ष स्त्री और सन्तानकी हानि करनेवाले हैं । यदि इन्हें काटा न जा सके तो इनके पास शुभ वृक्ष लगा दें ।
कॉंटेवाले वृक्ष शत्रुसे भय देनेवाले, दूधवाले वृक्ष धनका नाश करनेवाले और फलवाले वृक्ष सन्तानका नाश करनेवाले हैं । इनकी लकड़ी भी घरमें नही लगानी चाहिये ।
 

only reference purpose only... 
consult for more details contact us
image source

No comments:

Post a Comment